Skip to content
- सक्सेस कैम्पस लगातार 4 वर्षों से झारखणड के युवाओं को अपना सहयोग एवं विशिष्ट मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है जो प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से अपने भविष्य निर्माण की महत्वकांक्षा रखते हैं।
- यह संस्थान अब युवाओं का आदर्श एवं विश्वाश बन चुका है।
- अपनी स्थापना से लेकर अब तक 31 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिये मार्गदर्शक उपलब्ध करा चुका है।
- संस्थान के लिये यह गर्व की बात है यहाँ से मार्गदर्शन प्राप्त हजारों युवा अपने मंजिल को प्राप्त कर चुके हैं।
- 2015-2017 से ही मार्गदर्शन प्राप्त3से अधिक विभिन्न बैंक पी.वो परिक्षा में अन्तिम सफलता मिली है जबकि3 से अधीक को बैंक क्लर्क परीक्षा में सफलता मिली है।रेलवे के लिये7 से अधिक छात्र चुने गये हैं और 8 से अधिक एस.एस.सी के लिए चुने गये हैं। सिविल सेवा में 4 छात्रों को अन्तिम रुप से सफलता मिली है।5से अधिक छात्रों को कैट,जैट,मैट,निफ्ट आदि मे अन्तिम रुप से सफलता मिली है और वे भारत के विभिन्न प्रतिष्ठत प्रबंधंन संस्थान मे प्रवेश प्राप्त करने मे सफल हुए हैं।संस्थान की टिम वर्क विशिष्ट है जो प्रतियोगिता प्रीक्षा से संबंधित द्रिष्टिकोन रखती है और प्रतियोगियों को अवधारणात्मक तथा वस्तुनिष्ट एप्रोच उपलब्ध कराती है।
- प्रतियोगियों के आत्मविश्वास को बढाने मे संस्थान का योगदान रहा है।
- नियमित क्लास ,साप्ताहिक टेस्ट,साप्ताहिक करेंट अफेयर्स का क्लास ,जीडी/पीडी की कक्षाएं वव्यस्थित मेटेरियल आदि संस्थान से जुडे पहलु हैं जो एक प्रतियोगी को सफलता के शिखर पर पहुँचाते हैं। प्रतियोगियों के लिए आदर्श वातावरण कायम रखना जैसे बातों को संस्थान प्राथमिकता देता है।